संयुक्त अरब अमीरात से एक भारतीय प्रवासी को लेकर बेहद ही हृदयविदारक खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 32 वर्षीय एक भारतीय प्रवासी की Ras Al Khaimah के Jebel Jais Mountain से गिरकर मृत्यु हो गई है।
तीन दोस्तों के साथ मिलकर National Day break पर गए थे कैंपेन पर
इस बात की जानकारी दी गई है कि मृतक दुबई में रहते थे और अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर तीन दोस्तों के साथ मिलकर National Day break पर गए थे। उनके दोस्त ने बताया कि अचानक उन्हें ढूंढ पाना मुश्किल हो गया और वो खो गए। वह कहीं नहीं मिलें जिसके बाद तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई ।
यह घटना मंगलवार सुबह हुई। अधिकारियों के द्वारा व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि की गई है और उनकी बॉडी को Ras Al Khaimah के Saqr Hospital में पहुंचा दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस तरह के मामलों में सावधानी बरतने की अपील की गई है और कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति पहाड़ों पर जाता है तो विशेष सावधान रहें।