शुरू हो गया है रमजान का पवित्र महीना
रमजान का महीना शुरू हो गया है और लोगों के द्वारा अपने अपने स्तर पर सेवा की जाती है। Volvo Benz LLC में काम करने वाले भारतीय प्रवासी Hamid Yasin ने एक पहल शुरू की है जिसकी मदद से जरूरतमंदों को फ्री में ग्रोसरी की सेवा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि उनकी ख्वाईश है कि जिन लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है या फिर विजिट वीजा पर हैं उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी।
दूसरों के जीवन को बेहतर करने की कोशिश
उन्होंने कहा है कि उनकी यह ख्वाईश है कि दूसरों के जीवन में सकारात्मकता लाने और रमजान के मौके पर उन्हें मदद के लिए यह पहल शुरू की गई है। खाना एक बेसिक नीड है जिसे किसी भी तरह से नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। वह समझते हैं कि दया सबसे बड़ा भाव है।
बताते चलें कि Hamid Yasin एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें Golden Visa से भी नवाजा गया है। कई वॉलंटियर उनके साथ मिलकर लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे हैं। सोशल सर्विस के लिए ही उन्हें गोल्डन वीजा से नवाजा गया है।