जॉब एप्लीकेशन का 12 मार्च से आवेदन लेना शुरू किया गया था
रियाद में Public Investment Fund (PIF) ने जॉब एप्लीकेशन का 12 मार्च से आवेदन लेना शुरू कर दिया था। बुधवार को एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि इस जॉब के लिए अब तक one million applications प्राप्त किए गए हैं। एयरलाइन ने अलग अलग देशों में रिक्रूटमेंट रोडशो के जरिए आवेदकों के एप्लीकेशन लेना शुरू किया था।
बताते चलें कि एयरलाइन ने London, Paris, Dubai, और Riyadh सहित 100 से अधिक देशों से आवेदन प्राप्त किए हैं।
Riyadh Air को वर्ष 2025 में किया जायेगा लॉन्च
इस बात की जानकारी दी गई है कि Riyadh Air को वर्ष 2025 में लॉन्च किया जायेगा। इसकी मदद से non-oil GDP को $20 billion से बढ़ाकर पूरे विश्व भर में 200,000 employment की जानकारी दी जाएगी। Riyadh Air की मदद से Saudi Vision 2030 को पूरा किया जायेगा। कहा गया है कि वह पिछले 12 महीने के प्रोग्रेस से काफी खुश हैं और यह तो अभी शुरुवात है अभी आगे तक जाना है।