केरल पुलिस के द्वारा जांच अभियान शुरू कर दिया गया है ताकि उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा सके जो बैंक से पैसे लेकर भाग चुके हैं। इन सभी आरोपियों के द्वारा Dh303 million का फ्रॉड किया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जांच के दौरान यह पता चला है कि 1,425 Keralites के द्वारा लोन लेकर फ्रॉड किया गया है।

Gulf Bank of Kuwait से लिया गया है लोन
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि भारतीय प्रवासियों के गल्फ बैंक ऑफ कुवैत के द्वारा लोन लिया गया है। इस बाद यह लोन लेकर सभी लोग कुवैत से भाग चुके हैं। अधिकारी को कहना है कि हो सकता है कि इन मामलों में एजेंट भी जिम्मेदार हो क्योंकि एक साथ इतने लोगों के द्वारा फ्रॉड किया गया है। कई नर्स कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम करती थी और बैंक से लोन लेकर बिना चुकाए वापस भारत लौट आई।
दरअसल जब भारतीय प्रवासी बैंक से लोन लेकर वापस भारत लौट आए तब बैंक अधिकारी कुवैत से भारत पहुंचे और इस मामले की शिकायत Ernakulum और Kottayam districts में की गई। अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा लोकल पुलिस से आरोपियों को पकड़ने में मदद मांगी गई है।





