सऊदी में लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री हज और उमराह करने के लिए जाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि सभी तरह के नियमों का पालन हो और उन्हें इस यात्रा के दौरान किसी भी तरीके परेशानी का सामना न करना पड़े। उनके लिए सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। इस मामले में General Authority for the Care of the Affairs of the Grand Mosque and the Prophet’s Mosque के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है।
महिला तीर्थ यात्री के लिए जारी किया गया गाइडलाइन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि महिला तीर्थ यात्रियों को बेहतर यात्रा सेवा के लिए जरूरी गाइडलाइन का पालन करना होगा। मंत्रालय के द्वारा सोशल मीडिया X पर जानकारी दी गई है। प्रेयर एरिया में महिलाओं को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
बताया गया है कि प्रेयर एरिया में महिलाओं को इस्लामिक अटायर पहनना होगा। स्टाफ के साथ सहयोग करना होगा, फ्लोर पर सोना या बैठने पर पाबंदी है। प्रेयर एरिया में खाने और पीने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा सभी तरह की साफ सफाई का ख्याल रखना होगा।