पहले उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रवासी विदेश में ही रुक रहे हैं या भारत वापस लौटना चाहते हैं
ओमान में भारतीय प्रवासियों जो कि कोरोना से प्रभावित हैं उन्हें दो तरह की सुविधा मुहैया कराने कराई जा रही है। इसके लिए पहले उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ओमान में ही रुक रहे हैं या भारत वापस लौटना चाहते हैं।
प्रवासियों के लिए उचित सुविधा मुहैया कराने की कोशिश
Munu Mahawar, the ambassador of India to Oman ने कहा है कि वह ओमान के अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीय प्रवासियों के लिए उचित सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।
समस्याओं का समाधान देकर लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने की कोशिश
कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे लोगों की नौकरियां छीन गई हैं। उन्हें खाने और रहने की समस्या होने लगी है। इन्हीं समस्याओं का समाधान देकर लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ओमान में रुक रहे प्रवासियों के बच्चों के स्कूल चार्ज में कमी करके या जिनके माता-पिता बिल्कुल भी पैसे नहीं दे सकते उनकी फी माफ करवा कर, लोगों की मदद करने की कोशिश की जा रही है।
खाना मुहैया करवाया जा रहा
लोगों के लिए खाना मुहैया करवाया जा रहा है खासकर महामारी के शुरुआती दिनों में। वहीं जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है उन्हें वापस घर भेजने की भी कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह ओमन में रह रहे कर्मचारी बहुत ही कुशल है अगर वह अपने देश वापस लौटते हैं तो यह देश के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
भारतीय प्रवासियों की हर संभव मदद की जाएगी
साथ ही यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में ओमान सरकार के साथ मिलकर भारतीय प्रवासियों की हर संभव मदद की जाएगी।