सरकारी कर्मचारियों के लिए नया निर्देश दिया गया
यूएई में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए रविवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए नया निर्देश दिया गया।
जिसमें कहा गया है कि अबू धाबी के ज्यादातर सरकारी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। इससे कोरोना महामारी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
30% कर्मचारियों को ही ऑफिस में आकर काम करने की अनुमति
नियम के अनुसार अब सिर्फ 30% कर्मचारियों को ही ऑफिस में आकर काम करने की अनुमति होगी। बाकी को घर से ही काम करना होगा। सभी प्रतिष्ठानों को इस नियम का पालन करना आवश्यक होगा।
7 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक
वही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग और बिमार लोग भी घर से ही काम करेंगे। जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली हैं उन्हें हर 7 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा। जिन्होंने वैक्सीन का पूरा डोज ले लिया है या The Al Hosn tracing app पर उन्हें gold star या letter E मिले हैं उन्हें यह पीसीआर टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
5 फरवरी से लागू
सिनेमा को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिम को 50% क्षमता के साथ और मॉल को 40% क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। यह 5 फरवरी से लागू किया गया है।