सऊदी में फंसे भारतीय कामगार
सऊदी में काम करने वाले भारतीय प्रवासी के फंसने के बाद उनकी 74 वर्षीय माता ने मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनके बेटे मोहम्मद अकरम को रियाद पुलिस ने जेल में बंद कर रखा है। उनका कहना है कि उनका बेटा मासूम है और बिना किसी गलती के ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित बिलाल नगर, काला पत्थर, बहादुरपुर, तेलंगाना, हैदराबाद रहने वाले हैं।
मोहम्मद अकरम हैं अपने माता पिता के इकलौते सहारा
अकरम की माता का कहना है कि वो और उनके पति बुजुर्ग हैं। अकरम के अलावा उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। अगर उन्हें सऊदी से सुरक्षित नहीं लाया गया तो परिवार के लिए बड़ी मुश्किल हो जायेगा। Mr. Mohammed Akram की माता ने क्राउन प्रिंस अपील की है कि इस मामले में जल्द ही मदद पंहुचाई जाए और उनके बेटे को रिहा किया जाए।
https://x.com/MIMshahbaz/status/1776575283748909350?t=jaPcdyOwGzQBKG3rCcAtnQ&s=08
भारतीय दूतावास ने भी जारी किया बयान
इस मामले में भारतीय दूतावास ने भी बयान जारी कर बताया है कि पीड़ित को वर्ष 2023 में जेल की सजा सुनाई गई थी। आरोपी अकरम पर साईबर अपराध के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। जेल की सजा पूरी होने के बाद ही आरोपी को रिहा किया जायेगा।