Kia Carens EV: भारतीय मार्केट के अंदर किआ इंडिया कंपनी ने पिछले 4 सालों में लगभग 5 से 6% मार्केट शेयर कैप्चर कर लिया है। हर महीने भारत में कंपनी के लगभग 20,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री होती है। जिसमें किआ सेल्टोस, किआ सोनेट और किआ कारेन्स शामिल है।
Kia Carens EV: भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च हुआ कंफर्म
- Kia Carens EV भारत में ही बनेगी
- 2025 में ऑफिशियली भारत में होगी लॉन्च
- मेड-इन-इंडिया टैग के साथ एक्सपोर्ट होगी
अब किआ इंडिया कंपनी ने ऑफीशियली यह कंफर्म कर दिया है कि भारतीय मार्केट में किआ कारेन्स का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को कंपनी भारत में ही बनाएगी और दूसरे देशों के लिए भी एक्सपोर्ट करेगी मेड इन इंडिया टैग के साथ।
कीमत, रेंज और फीचर्स:
- 500 से लेकर 600 किलोमीटर रेंज
- डबल डिजिटल डिस्प्ले का सेटअप
- पासवर्ड फ्रंट सीट वेंटिलेशन के साथ
- सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS
- एक्सटीरियर में धांसू LED लाइट मिलेगी
- कीमत 21 से 25 लाख के बीच
सिंगल चार्ज करने के बाद इस गाड़ी में 500 से लेकर 600 किलोमीटर की आइडियल रेंज मिलेगी। गाड़ी में डबल डिजिटल डिस्प्ले, पासवर्ड फ्रंट सीट वेंटिलेशन के साथ, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और LED लाइट जैसे फीचर मिलेंगे। गाड़ी की कीमत 21 से 25 लाख के बीच हो सकती है।
7-सीटर सिटिंग ऑप्शन:
- पहली 3 रो वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी
- 7-सीटर वर्जन सबसे बड़ी USP होगा
- फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 है
इसकी जो सबसे बड़ी USP होगी, वह यह है कि यह कंपनी की पहली 3 रो वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जो भारत में सेल पर जाएगी। अभी कंपनी की जो फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक गाड़ी है, वह EV9 है। जो 6 और 7-सीटर सिटिंग ऑप्शन के साथ आती है, लेकिन वह भारत में लॉन्च नहीं हुई है।