सऊदी अरब में भारतीय कामगार की ट्रक हादसे में मृत्यु हो गई। भारतीय कामगार सऊदी में ट्रक चलाने का काम करता था। उसकी मौत करीब तीन महीने पहले ही हो गई थी लेकिन उसका शव अब जाकर भारत पहुंच सका है। उसके शव को देखकर परिजनों ने फफक फफक का रोना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के समय रियाद में एक सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें कामगार की मृत्यु हो गई थी। मृतक का नाम कैलाश घासल है जो कि जयपुर के मुंडोता के शेरावतपुरा का करने वाला है। उसका शव शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। उसके परिजन फिर वहां से शव को लेकर अपने गांव चले गए हैं शनिवार की अपने गांव पहुंचे।
सऊदी में कैलाश के साथ काम कर रहे उसके साथी कामगार ने यह बताया कि 21 मार्च को कैलाश रियाद के जुल्फी से कुछ माल लेकर अपने गंतव्य स्थल पर जा रहा था, इसी दौरान उसका ट्रक कसिम कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कैलाश की उम्र 28 साल थी. वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। इससे पहले सऊदी सरकार और सऊदी दूतावास से शव को भारत लाने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद उसके शव को विमान से भारत भेजा गयाGulfHindi.com