मंगलवार 3 दिसंबर को लेटेस्ट Big Ticket draw का आयोजन किया गया था। इस ड्रॉ में भारतीय प्रवासी Aravind Appukuttan ने Dh25-million का प्राइज जीत लिया है। इस भारतीय प्रवासी ने ticket number 447363 के साथ इस प्राइज को जीत लिया है।
फ्री टिकट पर मिली जीत
इस मामले में विजेता ने जो खुलासा किया है वह काफी दिलचस्प है। Aravind Appukuttan यूएई के शारजाह में रहते हैं और बहुत पहले से ही वो इस प्रतियोगिता में पिछले 2 साल से भाग लेते आ रहे थे। सबसे पहले उन्हें इस जीत के बारे में अपने एक दोस्त से पता चला तो उन्हें लगा कि कोई छोटी मोटी रकम उनके हांथ लगी थी। लेकिन जब उन्हें एक्चुअल अमाउंट का पता चला तो उनके होश उड़ गए।
दरअसल जिस टिकट पर उन्हें यह रकम प्राप्त हुई है वह फ्री टिकट था। उन्होंने बताया कि यह टिकट उन्होंने 20 लोगों के साथ मिलकर खरीदा था। उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने Dh25-million यानि ₹576,463,409.16 का प्राइज जीत लिया है। वह इन पैसों का कुछ हिस्सा लोन में चुकाएंगे और बाकी अपने भविष्य के लिए बचाएंगे।