ओमान में कामगारों के द्वारा लेबर नियमों के उल्लंघन मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। Ministry of Labour (MoL) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 नवंबर में 1,500 से भी अधिक violating workers को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को Muscat Governorate में गिरफ्तार किया गया है।
मंत्रालय ने जारी किया बयान
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Muscat Governorate के General Directorate of Labour Welfare के द्वारा जांच की जा रही है। Security and Safety Services की इंस्पेक्शन यूनिट ने जांच की है।
इस जांच अभियान के द्वारा 1,551 violating workers को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 1,270 ऐसे आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है जिन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी है। इनमें से 69 non-employers के काम कर रहे थे। वहीं 148 आरोपी बिना परमिट के काम कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।