संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket E-Millionaire Draw में भारतीय प्रवासी ने Dh1 million जीत लिया है। यह जानकारी दी गई है कि वह पिछले 25 सालों से दुबई में रह रहे हैं और दुबई में ही काम करते हैं।
हो चुके हैं रिटायर
बताते चलें कि 60 वर्षीय भारतीय प्रवासी अब रिटायर हो चुके हैं और वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। Sundar Marakala नामक यह भारतीय प्रवासी कल पिछले 7 सालों से टिकट में निवेश कर रहे हैं। वह अपने कलिग के साथ नहीं टिकट खरीदते हैं। इसके अलावा वह अकेली भी हर महीने टिकट खरीदते हैं। उनका कहना है कि लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और टिकट खरीदने रहना चाहिए क्या पता कब किस्मत खुल जाए।
जब उन्हें इस बात का पता चला कि वह जीत गए हैं तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था उनका कहना था कि वह पहली बार जीते हैं और काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है की जीत की कुछ रकम को वह अपनी बहन और उनके परिवार के साथ शेयर करेंगे। बाकी रकम का क्या करेंगे अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए हैं।