Fix Deposit में निवेश करना किसी भी ग्राहक के लिए एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। वह monthly, quarterly, half-yearly आधार पर भी अपना रकम जमा कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग ब्याज दरों की सुविधा प्रदान की जाती है। कई बार बैंक के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा भी दी जाती है।
क्या खास है स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में?
स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दर की सुविधा दी जाती है। साथ ही इसका ड्यूरेशन भी लिमिटेड होता है। इसमें ग्राहकों को कम टेन्योर पर अधिक ब्याज दर मिल जाता है। State Bank of India के द्वारा 1777-day fixed deposit scheme की सेवा दी जाती है जिसे Green Term Deposit के नाम से भी जाना जाता है।
SBI 1777-day स्कीम में ग्राहकों को 6.65 per cent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.15 per cent interest rate की सुविधा दी जाती है। वहीं HDFC बैंक के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.00 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50 per cent ब्याज दर दिया जा रहा है।