संयुक्त अरब अमीरात में समय समय पर ऐसे ईनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसकी मदद से निवासी सहित प्रवासी भी बड़ा ईनाम जीत लेते हैं। सोमवार को यह घोषणा की गई है कि Big Ticket ड्रॉ में भारतीय प्रवासी ने Range Rover Velar जीत लिया है।

39 वर्षीय प्रवासी ने जीता ईनाम
बताते चलें कि बिग टिकट के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि शारजाह में रहने वाले 39 वर्षीय भारतीय प्रवासी Babulingam Paul Thurai ने महंगी कार Range Rover Velar जीत लिया है। Babulingam मूल रूप से तमिल नाडू के रहने वाले हैं। वह शारजाह में पिछले 9 सालों से रह रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि वह कार को बेचकर कैश अपने पास रखेंगे। वह उन पैसों से अपना कर्ज चुकाएंगे और कुछ पैसे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए रखेंगे। उनका कहना है कि वह आगे भी टिकट में भाग लेते रहेंगे और अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे।
कैसे खरीद सकते हैं Ticket?
कोई भी व्यक्ति इस बिग टिकट में भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए draw’s website या Zayed International Airport या Al Ain Airport के एयरपोर्ट से टिकट खरीद सकते हैं।





