Special permission के द्वारा दी जाएगी प्रवेश की अनुमति
Dr Saud Mohammed Al-Sati, Saudi Arabia’s ambassador to India से बात करने के बाद Arathi Krishna ने बताया है कि डॉक्टर और नर्सों के अलावा अगर कोई सऊदी वापस लौटना चाहता है तो उन्हें नवंबर तक का इंतजार करना होगा।
इसके अलावा अगर कंपनी अपने जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाना चाहती हो तो the foreign affairs ministry in Saudi Arabia से special permission लेनी पड़ेगी।
बाकी लोगों को करना होगा नवंबर तक का इंतजार
Former deputy chairperson of NRI Forum of Karnataka, Arathi Krishna, ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया है कि बाकी भारतीयों को सऊदी लौटने के लिए नवंबर तक का इंतजार करना होगा।
कोविड-19 के कारण हो रही है यात्रा में परेशानी
उन्होंने यह भी बताया कि अभी फिलहाल जरूरी कर्मचारियों के लिए हवाई यात्रा की सेवा शुरू की जाएगी। भारत में covid 19 के cases बढ़ने के कारण बाकी लोगों को नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।
GulfHindi.com