आज 15 सितंबर से ही भारत के लिए वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत छठे चरण में भारतीय दूतावास ने 42 नए फ़्लाइट सेवाओं की लिस्ट जारी की है जिसके ज़रिए सऊदी अरब से भारत के विभिन्न शहरों में यात्री जा सकेंगे.
भारतीय दूतावास डेटाबेस में रजिस्ट्रेशन के उपरांत कोई भी यात्री एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस के सऊदी अरब स्थित रियाद, अल खोबर, जेद्दा कार्यालय से टिकट ख़रीद सकता है.
Additional flights in Phase 6 of #VandeBharatMission from Saudi Arabia pic.twitter.com/cbfXLPRwcl
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) September 15, 2020
इन सारे फ़्लाइट में टिकट की बिक्री पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर ही होगी, दूतावास ने यह भी आग्रह किया है कि लोग हमेशा आधिकारिक कार्यालय से की टिकट ख़रीदे और किसी भी एजेंट के चक्कर में ना पड़े.GulfHindi.com