भारत से वायुयान कंपनी एयर इंडिया और भारतीय नौसेना को स्टैंड बाय मे खड़ा किया गया है ताकि खाड़ी देशों में फंसे हुए भारतीय प्रवासियों को तुरंत निकाला जा सके.
सरकारी सूत्रों ने ANI को जानकारी दिया की भारत इस वक्त एयर इंडिया और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर इवेक्युएशन प्लान बना रहा है ताकि भारतीय प्रवासियों को निकाला जा सके.
कोविड-19 को लेकर हजारों की संख्या में भारतीय घर वापसी के लिए खाड़ी देशों में गुहार लगा चुके हैं लेकिन हवाई यातायात प्रतिबंध के वजह से वह अब तक वहां फंसे हुए हैं.
इस रिपोर्ट पर जब काउंसल जनरल ऑफ इंडिया Mr. Vipul जोकि दुबई अधिक जानकारी पर उन्होंने इस बारे में बताया कि मैं अभी भी इस मामले को लेकर दिल्ली से अधिकारी कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं, और इवेक्युएशन का तरीका कौन सा होगा वह भारत सरकार तय करेगी लेकिन इसमें एयर इंडिया की भूमिका रहेगी. इस वक्त काउंसिल जनरल भारतीय नौसेना के भूमिका को लेकर अभी कोई सहमति नहीं जारी किया है.
कुछ माध्यमों से भारतीय प्रवासियों के देश लौटने के लिए आवेदन लिए गए थे इस सवाल पर मिस्टर विपुल ने कहा “अधिकारिक प्रोसेस इस पर अभी शुरू होने को है और इस बाबत अंतिम निर्णय के ऊपर जानकारी दिल्ली से कंफर्मेशन कॉल के बाद ही दिया जा सकता है.”GulfHindi.com
IRCTC लेकर आया Divine puri tour package, 18 जनवरी से सभी सुविधा के साथ शुरू
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों का अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप...
Read moreDetails