संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में एक भारतीय परिवार खुद को कोविड-19 से जीत पाकर अपने सामान्य जिंदगी में लौट आया है. सबसे खुशी की बात यह है कि उस परिवार में पति पत्नी के साथ उनकी बेटी को भी यह संक्रमण हुआ और पूरे संयुक्त अरब अमीरात में सबसे कम उम्र के बच्चे संक्रमण से मुक्ति पाकर रिकॉर्ड बनाया.

सबसे पहले गी तू श्याम नाम की महिला की जांच पॉजिटिव आई जब फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर कार्यरत थी. इसके कुछ ही दिन बाद उक्त महिला के पति भी संक्रमण में पॉजिटिव पाए गए और उन दोनों को आइसोलेशन में डाल दिया गया.
लेकिन सबसे बुरी खबर तब आई जब उक्त महिला की सबसे छोटी बेटी को भी संक्रमण पोस्टर निकला. जिसके साथ सारे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया. सब का इलाज शुरू किया गया और इसी दरमियान उनकी बेटी ने संक्रमण से खुद को रिकवर कर लिया और पूरे संयुक्त अरब अमीरात के सबसे कम उम्र की रिकवरी की पुष्टि हुई.

पूरा परिवार और स्वस्थ हैं और कई सैंपल लेने के बाद भी इनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव है, इस मामले में संक्रमण से जूझ रहे हजारों की संख्या में लोगों को एक नई आशा और हौसला दिया है.
Report: Gulfhindi TeamGulfHindi.com
NCR में इलेक्ट्रिक नहीं Hydrogen Bus का कीजिए स्वागत. नए साल में सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक अब हाइड्रोजन बसों का संचालन जनवरी महीने से शुरू हो जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।...
Read moreDetails


