गैरकानूनी करार किया जा चूका है
दहेज को गैरकानूनी करार किया जा चूका है लेकिन फिर भी हमारे समाज में दहेज़ लोभियों की कमी नहीं है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जहाँ प्रेम विवाह होने के बावजूद भी दहेज़ के लालच में युवती को प्रताड़ित किया गया।
मु. राशिद से 2019 में प्रेम विवाह किया था
बताते चलें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी महिला आत्मा खातून ने हजरत नगर मोहल्ला निवासी मु. राशिद से 2019 में प्रेम विवाह किया था। करीब 6 महीने पहले वह कमाने दुबई चला गया। उसके जाने के बाद महिला की सास और ननद मिलकर दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करने लगीं।
4 महीने पहले ही दुबई से उसे फ़ोन पर ही तीन तलाक़ दे डाला
जब आत्मा ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो वह उसे ही भला बुरा कहने लगा। परेशान होकर उसके पति ने 4 महीने पहले ही दुबई से उसे फ़ोन पर ही तीन तलाक़ दे डाला। जिसके बाद पीड़ित महिला अपने मायके रहने के लिए मजबूर हो गयी। महिला ने आजिज आकर पति और परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज़ करा दिया है।