• Canada ने 21 सितंबर तक पाबंदी लगाने का फैसला लिया

भारत से अाने वाले यात्रियों पर Canada ने 21 सितंबर तक पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। यह फैसला मौजूदा कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए लिया गया है।

  • यह फैसला cargo flights या medical transfers पर लागू नहीं होता है

सोमवार को federal transport ministry ने बताया कि Canada भारत के पैसेंजर उड़ानों पर 21 सितंबर तक पाबंदी बढ़ा देगा। यह फैसला cargo flights या medical transfers पर लागू नहीं होता है।

  • सबसे पहले यह पाबंदी 22 अप्रैल को लगाई गई थी, जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया। 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.