पूरी खबर एक नजर,
- भारतीय नागरिक को गोल्ड तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
- केमिकल के अंदर छुपाकर लाने की कोशिश
भारतीय नागरिक को गोल्ड तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिक को गोल्ड तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Customs Act-1962 के धारा 104 के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Delhi Airport Customs intercepted one Indian national and seized 602 grams of gold concealed inside the hem of the pant in chemical paste form, worth Rs. 2326541/-. The pax was arrested under section 104 of Customs Act-1962. pic.twitter.com/n8gPCXNFQH
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 9, 2022
बताते चलें कि दिल्ली कस्टम अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 602 ग्राम सोना जब्त किया गया है। सोना को केमिकल के अंदर छुपाकर लाने की कोशिश की जा रही थी। कुल सोने की कीमत 2326541 है।