पूरी खबर एक नज़र,
- सऊदी नागरिकों के प्रवेश को लेकर नई सुविधा दी जा रही हैै।
- जो भी सऊदी नागरिक फिलिपिंस में प्रवेश करना चाहते हैं उनके digital vaccination certificate की अनुमतिि।
सऊदी नागरिकों के प्रवेश को लेकर नई सुविधा दी जा रही है
बुधवार को मनीला में सऊदी दूतावास ने कहा है कि सऊदी नागरिकों के प्रवेश को लेकर नई सुविधा दी जा रही है। दूतावास ने बताया है कि अब Tawakkalna application पर e-vaccination certificate को Philippine सरकार ने मंजूरी दे दी है।
बताते चलें कि दूतावास ने कहा है कि Philippine सरकार ने जो भी सऊदी नागरिक फिलिपिंस में प्रवेश करना चाहते हैं उनके digital vaccination certificate की अनुमति दे दी है।
E-vaccination certificate के लिए टीकाकरण जरूरी
हालांकि, यह बात ध्यान रखने वाली होगी कि Covid 19 के दो वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज लेने वाले यात्री को ही E-vaccination certificate की सुविधा दी जाएगी।