इन कंपनियों की हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार
ब्लूमबर्ग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब भारत सरकार और कई कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। हालांकि, यह पब्लिकली नहीं कहा गया है लेकिन सूत्रों से इस तरह की जानकारी मिली है। भारत सरकार कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और राष्ट्रीय कैमिकल्स में 5 से 10 तक हिस्सेदारी बेचने की बात सामने आ रही है।
5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करती है तो 2 अरब डॉलर या फिर 16500 करोड़ रुपये का फायदा होगा
बताते चलें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सरकार 5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करती है तो 2 अरब डॉलर या फिर 16500 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इस योजना में योजना में 4 ऑफर फॉर सेल को शामिल किया गया है जिसमें कोल इंडिया, एनटीपीसी, हिंदुस्तान जिंक और राइट्स है।
बैंकों का भी किया जा रहा है निजीकरण
वहीं आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की भी बात कही गई है। सरकार ने एक्सिस बैंक में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटा लिया है। इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और राष्ट्रीय कैमिकल्स के हिस्सेदारी बिक्री की पुष्टि अभी सरकार या किसी कंपनी के द्वारा नहीं की गई है।