संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी
भारत में बढ़ रहे monkeypox संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी नियमों की लिस्ट जारी की जिसका पालन सभी के लिए जरूरी है। इस लिस्ट में उन सभी बातों की जानकारी दी गई है जो वायरस से बचने के लिए करना जरूरी है।
संक्रमित को तुरंत आइसोलेट करें
मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाए और उसके संपर्क में आने से बचें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना और ग्लोव्स पहनना जरूरी है।
लक्षण दिखने पर समाजिक फंक्शन में जाने से बचें
संक्रमित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज किसी और के द्वारा इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा संक्रमित का इस्तेमाल किया गया कपड़ा दूसरे कपड़ों के साथ न धोएं।
संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और किसी भी समाजिक फंक्शन में जाने से बचें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Monkeypox को global public health emergency साबित कर दिया है।