सभी के लिए चेतावनी जारी
संयुक्त अरब अमीरात में Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation ने सभी के लिए चेतावनी जारी कर दी है। नौकरी देने का लालच देकर अपने नाम और स्टाम्प की मदद से लोगों को नकली मैसेज और ईमेल भेजा जा रहा है।
विदेश में नौकरी और एडमिशन के लिए मांगा जाता है पैसा
मंत्रालय ने बताया है कि मंत्रालय के नाम पर लोगों को नौकरी देने का मैसेज और ईमेल भेजा जा रहा है। विदेश में काम दिलाने और एडमिशन के नाम पर लाखों की मांग की जा रही है। नागरिकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
अगर कोई भी मैसेज आपके फोन पर आता है या पैसों की मांग की जाती है तो तुरंत इसकी सूचना emergency hotline 0097180024 पर करें।