अपनी किस्मत बदलने के लिए लोग लगाते हैं पैसा लॉटरी में
लॉटरी में पैसा लगाकर कई लोगों की किस्मत बदली है। कई लोग लॉटरी में पैसा लगाकर करोड़पति बने हैं तो कई लोगों को लॉटरी की आदत ने बर्बाद कर दिया है। लोग अपनी किस्मत को बदलने के लिए लॉटरी में पैसा जरूर लगाते हैं।
कुछ ऐसा ही पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले एक किसान के साथ हुआ है। चार नवंबर को शीतल सिंह नामक यह बुजुर्ग माहिलपुर से दवा लेने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कोर्ट रोड पर ग्रीन व्यू पार्क के बाहर एक स्टॉल को देखा। इस स्टॉल से उन्होंने एक लॉटरी खरीदी थी।
लॉटरी ने बदल दी किस्मत
उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि लॉटरी टिकट खरीदने के बाद उनकी तो दुनिया बदल गई है क्योंकि उन्हें ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है। टिकट खरीदने के 4 घंटे के अंदर ही उन्हें लॉटरी स्टॉल मालिक का फोन आया और उन्हें यह खुशखबरी मिली। इस जीत से उनका परिवार काफी खुश है।