5th Conservation Festival 2023 की शुरुआत की गई
संयुक्त अरब अमीरात में Al Ain Zoo में बुधवार को 5th Conservation Festival 2023 की शुरुआत की गई है। “Nature’s Sustainability,” के तहत शुरू हुआ इस फेस्टिवल लोगों को वाइल्डलाइफ संरक्षण में zoo की भूमिका की जानकारी दी जाएगी।
सभी छात्रों को होगी Free में एंट्री की अनुमति
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस कोर्स के दौरान छात्रों को फ्री में एंट्री की अनुमति होगी। इसके तहत छात्र 12 नवंबर तक जू में फ्री में एंट्री ले सकते हैं। छात्रों को exhibitions, theatres, सहित Sheikh Zayed Desert Learning Centre, रेस्टोरेंट और कैफे में भी Entry की अनुमति होगी।
बताते चलें कि Zoo Aquarium Public Institution के Director-General, Ghanim Mubarak Al Hajeri ने इस बात की जानकारी दी है कि इसका मकसद लोगों को पर्यावरण की स्थिति से रूबरू कराना भी है। इस दौरान “Zookeepers’ Talks” नामक कल्चरल और awareness-raising का भी आयोजन किया गया है।
लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उनके लिए नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह चिंता की बात है।