लॉटरी खरीद कर करोड़पति बनने के सपने सब देखते हैं लेकिन बहुत कमी ऐसे सौभाग्यशाली लोग होते हैं जिनका सपना पूरा होता है। हालांकि यह संभव भी नहीं कि सभी लोगों की करोड़ों की लॉटरी लग जाए। लेकिन फिर भी कई लोग लॉटरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने किस्मत को बदलने की कोशिश करते हैं। कई लोग लगातार सालों तक लॉटरी में भाग लेकर टिकट खरीदते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका जीवन एक दिन जरूर बदल जाएगा।
बाइक मैकेनिक ने जीत लिया 25 करोड़ का लॉटरी
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले एक बाइक मैकेनिक की 25 करोड़ की लॉटरी लगी है। ऐसा भी कहा जा सकता है की लॉटरी के मामले में किस्मत का धनी होना काफी जरूरी है क्योंकि बेहद ही इतफाक से उनकी यह लॉटरी लगी है।
दोस्त से बदला था टिकट
अल्ताफ पाशा नामक इस लॉटरी विजेता की यह जीत बेहद दिलचस्प है। वह पिछले 15 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं। इस साल उन्होंने अपने दोस्त के साथ दो टिकट खरीदा था और बाद में उन दोनों ने टिकट के अदला बदली कर ली थी। सौभाग्य से जो टिकट अल्ताफ के पास था उसी का जैकपॉट निकल गया। अल्ताफ का कहना है कि अब वह इन पैसों से अपना घर बनाएगा और अपनी बेटी के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करेगा।