Aadhar Card के बिना आजकल कोई भी काम करना मुश्किल है। एक साधारण बैंक खाता खुलवाने के लिए भी ग्राहकों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। ऐसे में कई लोगों की जानकारी सामने आती है जो नकली आधार कार्ड बनाकर अपना काम करवा रहे हैं। उनके खिलाफ सरकार के द्वारा सजा तय की गई है।
नकली आधार कार्ड पहचानना जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि लोगों को नकली आधार कार्ड पहचाना काफी जरूरी है। अगर आपके पास किसी काम के लिए आधार कार्ड कोई भी व्यक्ति लेकर आता है तो आपको यह पहचान जरुरी है कि वह आधार कार्ड नकली है या असली। इस पहचान के लिए बेहद ही आसान स्टेप बताए गए हैं।
आधार कार्ड की सत्यता जांच करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर “आधार सर्विस” सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद “Verify an Aadhaar No.” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Proceed To Verify” पर क्लिक करना होगा। यहां से आसानी से आधार की सत्यता की जांच हो सकेगी। अगर कोई व्यक्ति नकली आधार कार्ड के साथ काम कराना चाहता है तो 3 साल की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा सकता है।