एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में भारतीय प्रवासी मजदूर की मौत
- नहीं मिली यूपी सरकार से कोई मदद
- शव की वापसी के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
लोधा क्षेत्र के गांव नौगवां अर्जुनपुर के युवक की सऊदी अरब में मौत हो जाने पर स्वजन शव लाने को लेकर भटक रहे हैं। बुधवार को स्वजन दिल्ली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यहां सऊदी अरब के दूतावास से संपर्क किया गया है। 15 दिन में शव भारत आने की बात बताई गई है।
बता दे गांव नौगवां अर्जुनपुर गांव के 28 वर्षीय साजिद पुत्र मोहम्मद उमर का बीते सोमवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इस बात की सूचना उनके दोस्त ने देर रात फोन कर परिवार को दी। तब से लेकर परिवार लगातार शव को भारत लाने के लिए दर-दर भटक रहा है। इसके लिए वह यूपी सरकार के आहे भी गुहार लगा चुका है।
गौरतलब है कि सात माह पहले नौकरी करने के लिए वह सऊदी अरब गया था। और तब से घर नहीं आया था। वहीं मौत की खबर के बाद से दर-दर भटक रहा परििविार बुधवार को दिल्ली पहुंचा। इसके बाद उन्होंने यहां दूतावास से बेटे के शव को लाने की गुहार लगाई। पिता उमर ने कहा कि बेटे को देखने के लिए एक-एक पल भारी पड़ रहा है और ऐसे में कही-कोई सुनने वाला नहीं है।GulfHindi.com