एक नजर पूरी खबर
- रूस ने तैयार की कोरोना की दूसरी वैक्सीन
- अक्टूबर में बाजार में आ सकता है रूस का दूसरा कोविड टीका
- कोरोना की वैक्सीन तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बना रूस
रूस के उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने बुधवार को कहा कि सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में कोविड-19 के खिलाफ रूस दूसरे टीके को मंजूरी देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में जल्द ही रूस दूसरे टीका भी बाजार में ला सकता है।
गौरतलब है कि सरकार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया कि गोलिकोवा ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि साइबेरिया में वेक्टर वायरोलॉजी संस्थान द्वारा विकसित वैक्सीन पर प्रारंभिक चरण के नैदानिक परीक्षण सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “आज तक के परीक्षण के पहले और दूसरे चरणों में टीका लगाने वालों में कोई complications नहीं है,”। बता दे इस महीने की शुरुआत में रूस दो महीने से कम समय के परीक्षण के बाद कोविड-19 वैक्सीन को नियामक मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।
मालूम हो कि रूस द्वारा विकसित की गई वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के पंजीकरण के बाद का परीक्षण करने की अनुमति सरकार द्वारा मिल गई है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये परीक्षण मॉस्को में कई राज्य संचालित चिकित्सा संस्थानों में किए जाएंगे। यह ट्रायल कुल 40,000 स्वयंसेवकों पर किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले सभी लोग 18 साल और उससे ऊपर के होंगे। आपको बता दें कि इस वैक्सीन को रूस के गमलेया इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है और आधिकारिक तौर पर इसका पंजीकरण 11 अगस्त को किया गया था।
GulfHindi.com