उड़ानों के संचालन को लेकर कई तरह के बयान आ चुके हैं
भारत से उड़ानों के संचालन को लेकर कई तरह के बयान आ चुके हैं। सरकार का कहना है कि इस बाबत कई प्रयास किए गए हैं और किए जा रहे हैं। अभी फिलहाल की बात करें तो शनिवार को Expo 2020 Dubai के दौरान External Affairs Minister Dr S Jaishankar ने कहा है कि उड़ानों के संचालन की दिशा में कार्य जारी है।
भारत में अब कम संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं तो ऐसे में यह सुविधा तो मिलनी ही चाहिए
वहीं यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा है कि UAE के National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) को भारतीय अधिकारियों ने rapid RT-PCR test को हटाने की मांग की है। कहा जा रहा है कि भारत में अब कम संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं तो ऐसे में यह सुविधा तो मिलनी ही चाहिए।