तस्करी को किया नाकाम
सऊदी कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि fenethylline pills की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Al-Haditha में Zakat, Tax and Customs Authority (ZATCA) ने जांच के दौरान पोर्ट पर आने वाले ट्रक को रोका गया तो सभी हैरान रह गए।
एक्सपोर्ट और इंपोर्ट को लेकर नियम कड़े कर दिए
ZATCA ने अब एक्सपोर्ट और इंपोर्ट को लेकर नियम कड़े कर दिए हैं। सभी तरह से तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। अधिकारियों ने बाबत नागरिकों को भी सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। किसी तरह की जानकारी (1910), e-mail (1910@zatca.gov.sa), या international number (00966114208417) पर जरूर दें। जानकारी सही होने पर सूचना देने वालो को इनाम भी दिया जाएगा।