बैंकों के द्वारा FD में किया जाता है बदलाव
बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। हाल ही में एक और बैंक के द्वारा ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Indian Overseas Bank के द्वारा 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। एक साल से दो साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम 444 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर लागू नहीं होगा।
बैंक ने 15 नवंबर को दी थी जानकारी
बताते चलें कि बैंक ने 15 नवम्बर को FD में बदलाव की घोषणा की थी। बैंक ने बताया है कि एक साल से दो साल तक की एफडी पर ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया जा रहा है। वहीं 444 दिन वाली एफडी के ब्याज में 15 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी गई है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
इस बात की जानकारी दी गई है कि 7-29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 परसेंट, 30-90 दिन वाली एफडी पर 4.25 परसेंट, 91-179 दिन की एफडी के लिए 4.50 परसेंट और 180-269 दिन की एफडी पर 4.95 परसेंट का ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। एक साल से दो साल की एफडी पर 6.80% की ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।