Indian Overseas Bank (IOB) ने ब्याज दरों में किया बदलाव
6 April को आरबीआई ने इस बात की घोषणा कर दी है कि रिपोर्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और वह 6.5 percent ही रहेगा। इसके बाद कई बैंकों ने अपने सेविंग और एफडी अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। Indian Overseas Bank (IOB) ने भी अपने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।
रविवार को बैंक ने घोषणा की है कि सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें April 10, 2023 से लागू होंगी। ग्राहकों को 2.90% तक के ब्याज दरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक Rs. 25 Lacs तक के सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 2.75% interest rate का लाभ दे रहा है। बैंक Rs. 25 Lacs और Rs. 1 Crore के बीच के सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 2.75% interest rate का लाभ दे रहा है। Rs. 1 Crore से ऊपर के सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 2.90% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक ने फिलहाल ही फिक्स डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर लागू होंगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें April 10, 2023 से लागू होंगी। बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 444 दिन के FD पर 7% से लेकर 7.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।