काउंसलेट जनरल आफ इंडिया सऊदी अरब के Jeddah कार्यालय 18 जून 2020 को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दे दिया गया है कि जो भी भारतीय कामगार अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं या दोबारा से रिन्यू करवाना चाहते हैं उन सबके लिए अब हर बार पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.
अतः अब सारे लोगों को अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के वक्त भी चाहे वह कहीं भी हो उनका लोकल पुलिस वेरिफिकेशन होगा और इसको करने में 1 दिन से लेकर महीने भर तक लग सकते हैं अर्थात लोगों को अपना आवेदन समय से पहले जमा कराना होगा.
यह भी साफ कह दिया गया है कि रिन्यू करवा के वक्त भी लोकल पुलिस थाने का पता और स्थानीय पता और भारत का मोबाइल नंबर देना आवश्यक है.
यह नियम सारे भारतीय नागरिकों पर चाहे वह कहीं पर भी रहते हो लागू होगा.GulfHindi.com