और अभी-अभी संयुक्त अरब अमीरात में भी एक सरकारी मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात में कुछ लिमिटेड संख्या में कोरोनावायरस के नए म्युटेंट मिले हैं. इसके बाद से प्रवासियों और नागरिकों के अभी तक अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध को लेकर शंकाएं पैदा होने लग गई हैं.
सरकारी मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात से लगभग डब्ल्यूएचओ के 80% हेल्थ सप्लाई होकर गुजरती है. और यह वायरस कुछ विदेशी लोगों के आगमन के बाद से आया है. इसकी पहचान संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिदिन हो रहे बड़े पैमाने पर जांच के वजह से संभव हो पाया है.
संयुक्त अरब अमीरात ने हालांकि यह भी कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात दुनिया भर में सबसे बेहतर देश है जहां पर कोरोनावायरस के सबसे बेहतर इलाज किए जा रहे हैं और इसके साथ ही यहां पर व्यापक पैमाने पर सारे प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहे हैं.
वही सऊदी अरब ने अपने देश में कोरोनावायरस को काफी एहतियात बरतते हुए रोक लिया है और उसने पहले ही ऐलान किया है कि कोई भी देश जहां पर कोरोनावायरस के नए म्युटेंट सामने आते हैं वहां पर सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को अनुमति नहीं देगा.
अगर ऐसी स्थिति आती है तो संयुक्त अरब अमीरात में हजारों की संख्या में भारतीय प्रवासी ना सऊदी अरब जा सकेंगे और ना ही अब भारत वापस जा सकेंगे और स्थिति काफी दयनीय हो जाएगी हालांकि पिछले अनुभवों से सीखते हुए सरकारें और दूतावास इसका हल जरूर खोजने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी तक इसकी कोई ठोस पहल नहीं दिखी है.
भारत ने भी ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए अब 31 दिसंबर के बाद तक उस पर प्रतिबंध जारी रखा है.