भारतीय रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया स्थगित
अगर आज आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह जान लेना चाहिए कि भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। विभिन्न कारणों से इन ट्रेनों को स्थगित किया गया है। इन ट्रेनों को लॉ एंड आर्डर, मौसम और ऑपरेशनल कारणों के स्थगित किया गया है। आइए 11 मार्च यानी कि आज कैंसल हुई ट्रेनों की लिस्ट के बारे में जानते हैं। रेलवे ने Salem MEMU Express Special, Kolkata- Gorakhpur Express, Gour Express, और Pune-Gorakhpur Express को पूरी तरह स्थगित कर दिया है।
कैंसिल हुई लोकल ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
31528 (Shantipur), 31330 (Kalyani Simanta), 31332 (Kalyani Simanta), 31634 (Ranaghat), 31416 (Naihati), 31602 (Ranaghat), 31418 (Naihati), 31420 (Naihati), 31320 (Kalyani Simanta), 31440 (Naihati), 31444(Naihati), 31336 (Kalyani Simanta, 31538 (Shantipur), 31322 (Kalyani Simanta), 31824(Krishnanagar), 31432 (Naihati), 31434 (Naihati), 31112 (Katwa), 37522 (Bandel), 37542 (Bandel), 37556 (Bandel), 31338 (Kalyani Simanta), 31450 (Naihati), 31802 (Krishnanagar), 31152 (Barddhaman)
इसके अलावा 31339 (Kalyani Simanta), 31537 (Shantipur), 31443 (Naihati), 31813 (Krishnanagar), 31323 (Kalyani Simanta), 31827 (Krishnanagar), 31423 (Naihati), 31425 (Naihati), 31613 (Ranaghat), 41313 (Naihati), 31471 (Naihati), 31415 (Naihati), 31319(Kalyani Simanta), 31437 (Naihati), 31439( Naihati), 31337 (Kalyani Simanta), 31151 (Barddhaman), 31111 (Katwa), 37521 (Bandel), 37541 (Bandel), 37555 (Bandel), 31525 (Shantipur), 31331 (Kalyani Simanta), 31333 (Kalyani Simanta), 31601 (Ranaghat) को स्थगित कर दिया गया है।
इसके अलावा कई ऐसे ट्रेन हैं जिन्हें पार्टियली स्थगित किया गया है। भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट की सारी डिटेल दी गई है। आज यात्रा कर रहे लोगों को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए।