कई यात्रियों को हो रही है परेशानी
ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाना पानी को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों के लिए अब किफायत कीमत में खाना देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। काफी कम कीमत में खाना लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से इस सेवा की शुरुवात की जा रही है।
20 रुपए में मिल जायेगा पूरा खाना
ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से यह व्यवस्था शुरू की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को किफायती भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 20 रुपए में यात्रियों को 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार दिया जाएगा। आगे इस सेवा को जयपुर जंक्शन के अलावा बाकी और स्टेशन पर भी शुरू किया जायेगा।
डीआरएम नरेंद्र के अनुसार यात्री को 20 रुपए में 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) कागज के डिब्बे में दिया जाएगा। इसके साथ ही 50 रुपए में राजमा या छोटे चावल, खीचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटुरे, पावभाजी या मसाला डोसा में चुन सकते हैं और साथ ही 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास भी दिया जाएगा। सीलबंद ग्लास की कीमत 3 रुपए होगी।