सऊदी में स्किल कामगारों की नियुक्ति के प्रयास
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) के द्वारा इस बात की कोशिश की जा रही है कि सऊदी में स्किल कामगारों की नियुक्ति हो। इसके लिए कई देशों में एक प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत ऐसे कामगारों की नियुक्ति की कोशिश की जा रही है जो योग्य हो।
श्री लंका में शुरू किया गया यह प्रोग्राम
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) ने कहा है कि बुधवार को श्रीलंका में Skill Verification Program (SVP) को लॉन्च कर दिया गया है।
श्रीलंका ने इस प्रोग्राम के पहले चरण की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण को मंत्रालय के Professional Accreditation Program के तहत शुरू किया जायेगा।
पहले चरण में 5 तरह के कामगारों को लिया जाएगा टेस्ट
बताते चलें कि पहले चरण में plumber, electrician, refrigeration या air conditioning technician, automobile mechanic, और automobile electrician कर टेस्ट किया जायेगा। कामगारों की उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए यह प्रोग्राम शुरू किया गया है।