टिकट किराए को लेकर नया फैसला लिया गया
अगर कोई घर से बाहर जाता है तो उसे छोड़ने के लिए लोग साथ में रेलवे स्टेशन पर जरूर जाते हैं। लेकिन अभी फिलहाल दिवाली छठ में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम 5 गुना बढ़ा दिए गए थे। अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। 5 गुना प्लेटफार्म टिकट के बढ़ जाने के कारण प्लेटफार्म पर केवल यात्री रहते थे उनके घरवाले नहीं। लेकिन अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आ रही है।
UP | Northern Railway slashes platform ticket prices
The rates of platform tickets in a total of 14 Railway Stations have been reduced to Rs 10. The prices were increased to Rs 50 because of Diwali and Chhath puja, which has now been reduced: Rekha Sharma, Senior DCM, NR (03.11) pic.twitter.com/R9k4FDBfHL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
DRM अब नहीं बढ़ा पाएंगे प्लेटफार्म टिकट के दाम
बताते चलें कि प्लेटफार्म टिकट का रेट बढ़ाने का निर्णय अब तक डिविजनल रेलवे मैनेजर (Divisional Railway Manager- DRM) कर रहे थे लेकिन अब DRM से रेलवे ने यह अधिकार वापस ले लिया है। अब प्लेटफार्म टिकट का दाम कितना और कब बढ़ाया जाए इसका फैसला केवल रेल मंत्रालय हो करेगा।
क्यों लिया यह फैसला?
बताते चलें कि कई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया था। लोगों को इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद यात्रियों समेत सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई थी। कई स्थानों पर इसका जमकर विरोध किया गया जिसके बाद रेलवे को सामने आकर इस पर फैसला लेना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार अब कई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 घटाकर केवल 10 कर दिए गए हैं यानी कि पहले जैसा ही प्लेटफार्म टिकट का दाम वसूला जाएगा।
त्योहारों में रेलवे ने दिया झटका, 5 गुना बढ़ा दिया यह किराया, जानिए नया भाड़ा, और महँगा हुआ रूट
त्योहारों में रेलवे ने दिया झटका, 5 गुना बढ़ा दिया यह किराया, जानिए नया भाड़ा, और महँगा हुआ रूट