भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आज अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर टूटकर गिरा. इसके टूटने के साथ ही जहां पर अर्थशास्त्रियों ने इसे भारतीय विकास दर पर करारा तमाचा बताया है वहीं विदेश में रहने वाले लोगों के लिए खुशी के पल भी आए हैं.
भारतीय रुपए के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने के साथ ही विदेशी मुद्राओं के भारतीय रुपए में कन्वर्जन सबसे ज्यादा मिलने लगे हैं जिसके वजह से विदेशों में लगातार कई जगह रेमिटेंस सेंटर पर भारतीय प्रवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
संयुक्त अरब अमीरात.
दुबई अबू धाबी शारजाह समेत पूरे संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है और डॉलर के बढ़ते रेट के कारण 1 अमीरात दिर्हाम 22.7 रुपए के बराबर पहुंच गया है.
पूरे संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय प्रवासियों का बड़ा समय भारत पैसे भेजने के लिए कई जगह देखे गए.
सऊदी अरब.
1 सऊदी रियाल का मूल्यांकन 21.50 रुपए के बराबर हो गया है जिसके वजह से सऊदी अरब से भी भारतीय प्रवासियों का बड़ा समूह अपने पैसे को भारतीय बैंक अकाउंट में भेज रहा है.
कतर.
1 कतर रियाल की कीमत 22.22 भारतीय रुपए के बराबर हो गई है जिसके वजह से कतर में भी रह रहे भारतीय नागरिक लगातार भारतीय बैंकों में अपना पैसा भेज रहे हैं.
कुवैत
कुवैत में चलने वाले कुवैत दिनार की कीमत 261.36 भारतीय रुपए हो गई है. इन सब की वजह से कुवैत समेत सारे अरब देश से विदेशी मुद्रा भारतीय बैंकों में पहुंच रहे हैं.