Esaad Card की व्यवस्था
संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे लोग जिन्हें मदद की जरूरत है, रिटायर हो चुके हैं या फिर कम कमाते हैं, उनके लिए Esaad Card की व्यवस्था की गई है। Higher Committee for Development and Citizens Affairs का कहना है कि इस कार्ड की मदद से लोग अपने जीवन को आसान कर पाते हैं। उनकी हर परिस्थिति में मदद हो पाती है।
सोमवार को लोगों में बांटे गए
बताते चलें कि मंगलवार को कई लोगों को यह कार्ड बांटा गया। इसकी मदद से कार्ड होल्डर स्वास्थ्य, शिक्षा, रेस्टोरेंट, मनोरंजन, रियल एस्टेट, आदि की सुविधाएं उठा पाते हैं। उन्हें बड़े डिस्काउंट दिए जाते हैं।
92 देशों में 7,200 से अधिक कंपनियों में कार्ड होल्डर को सेवा प्रदान की जाती है। दुबई पुलिस के कमांडर-इन-चीफ Abdullah Khalifa Al Marri, के अनुसार सुरक्षित, खुशहाल और सभ्य जीवन शैली में यह मदद करता है। लोगों ने भी यह कार्ड पाकर खुशी व्यक्त की है।