• भारतीय मंत्रालय ने दी स्पस्ट जानकारी.
  • द्विपक्षीय समझौता की कोशिश शुरू.

भारत अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन की बहाली के मद्देनजर प्रत्येक देश के विमानों को अनुमति देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के साथ ”द्विपक्षीय समझौता” करने पर विचार कर रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के परिवहन विभाग ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसकी बिना मंजूरी के भारत और अमेरिका के बीच 22 जुलाई से एअर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। भारत सरकार की ओर से दोनों देशों के बीच अमेरिकी विमानों के संचालन की अनुमति नहीं दिए जाने की जवाबी प्रतिक्रिया के तहत ये फैसला लिया गया, जिसके बाद मंत्रालय का यह बयान आया है।

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा- उड़ान बहाली पर चिंतन कर रहे हैं

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, ” जैसा कि हम मांग के मुताबिक, उड़ान बहाली पर चिंतन कर रहे हैं, हम भारत-अमेरिका, भारत-फ्रांस, भारत-जर्मनी, भारत-ब्रिटेन के साथ व्यक्तिगत तौर पर द्विपक्षीय समझौता करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। ये सभी ऐसे गंतव्य हैं जहां यात्रा की मांग कम नहीं हुई है।

बातचीत के लिए अंतिम निर्णय जल्द ही लिए जाने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि कई देशों से विमान सेवाओं के संचालन की अनुमति दिए जाने के संबंध में निवेदन मिले हैं और इन पर विचार किया जा रहा है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

11 Comments

  1. gulf के बारे में क्या विचार हैं 5 महीने हो गए बिना नौकरी के खाने तक को पैसा नही है मिशन वंदे भारत सिर्फ नाम का है चल तो मिशन साउथ रहा है

  2. Aviation minister & government should allow international flights to and from other countries. As soon as possible… which will help the employees to resume there work .

  3. Gulf country k bare mein bhi sochiye vaha bhaut log fase vaha koi flight he nhi aati hai plz a humble request start the flight from gulf country also vaha bhaut Indian pareshan hai plz sochiye gulf country ka bhi flight jald se jald open kariye

  4. 2 month se room m baithe hai abhi tk indian embassy se koi call nahi aaya khane k liye bhi paise khatm ho gaye hai. please koi arranged karo Bahrain to gaya ki flight

  5. तीन महीने हो गये विना सेलरी के फसे है रजिस्ट्रेशन किये दो महीने हो गये अभी तक भारतीय दूतावास से कोई जवाब नहीं मिला हम लोग बहुत परेशान हैं कंपनी बोल रही है कि जब तक सामान्य फ्लाईट नही शुरू होगा तब तक हम नही भेजेंगे

  6. We are singaporean stuck in india from last 3 months plz start intl flights…what indian govt doing..never ever will visit here again..

  7. हम लोग 2 महीने से दुबई में बैठे हैं हमारे पास कोई काम भी नहीं है 2 महीने से हमारे पास खाने के लिए पैसे भी नहीं है हमारी कंपनी हमको कोई सेटलमेंट नहीं दिया हम लोग यहां से कब जाएंगे हमको तीसरा महीना लग गया

Leave a comment