- सऊदी लौटना अभी सम्भव नही.
- जवजात कार्यालय का नया ऐलान.
सऊदी अरब के Directorate General of Passports (Jawazat) ने मंगलवार को बड़े एलानोर के ऊपर में सूचना जारी कर दिया है.
जो भी कामगार प्रवासी इस वक्त सऊदी अरब से बाहर हैं उनके EXIT और RE-ENTRY वीजा पर सऊदी अरब में एक्सटेंशन दे दिया है. और अब नए वक्तव्य के अनुसार कोरोनावायरस महामारी के खत्म होने के बाद ही आने के लिए कोई आदेश जारी किया जाएगा.
Jawazat अपने ट्विटर अकाउंट पर सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी प्रस्तुत की जिसमें प्रवासियों के द्वारा EXIT और RE-ENTRY वीज़ा एक्सपायर होने पर सवाल पूछे जा रहे थे.
#BREAKING: #SaudiArabia's General Directorate of Passports @AljawazatKSA: No return of residents to Saudi Arabia until the end of #coronavirus pandemic, and in accordance with a valid entry visa. pic.twitter.com/4ED2VDfVDV
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) June 23, 2020
सऊदी किंगडम के अनुसार जो लोग सऊदी अरब को छोड़कर बाहर जा चुके हैं और प्रवासी हैं वह अब सऊदी अरब में केवल कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद दोबारा से RE-ENTRY वीजा की प्रक्रिया पूरी कर अपना कदम सऊदी अरब में रख सकते हैं.
इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए डायरेक्टरेट ने कहा कि अगर कोई नए फैसले आते हैं या नए गाइडलाइन आते हैं तो उन्हें अधिकारी सूत्रों के द्वारा दोबारा से पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा.
GulfHindi.com