ऐसे कई मामले सामने आने लगे हैं जो डरावने हैं
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। लेकिन अभी फिलहाल ऐसी कई मामले सामने आए हैं जिनमें कामगारों के साथ बदसलूकी की गई है। उन्हें समय पर सैलरी, खाना पानी नहीं दिया गया और लगातार 20 घंटे काम कराए गए। महिलाओं को विजिट वीजा पर भेजा गया और उन्हें वहां बंधक बनाकर बेच दिया गया। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है।
भारतीय महिला ओमान में फंस गई
42 वर्षीय हैदराबाद की भारतीय महिला ओमान में फंस गई है। घरवाले उनकी स्थिति का अंदाजा लगाकर बेहाल हो रहे हैं। महिला के बेटे ने इस बाबत External Affairs Minister (EAM) Dr S Jaishankar से मदद की गुहार लगाई है। Vatepally, Jahanuma की Shaheen Begum ओमान के मस्कट में फंस गई हैं।
तबीयत भी खराब, लौटना चाहती है घर
महिला बीमार भी है और वह अपने घर वापस लौटना चाहती हैं लेकिन एजेंट वापस घर भेजने के बदले ₹200000 मांग रहा है। एजेंट ने महिला का पासपोर्ट बरामद कर लिया है और उसके बदले में उसने 2 लाख रुपए की मांग की है। एजेंट ने सबसे पहले महिला को Alain, UAE में घरेलू तौर पर काम करने के लिए भेजा था।
Syed Amer from Hyd appeals @DrSJaishankar to rescue his mother Shaheen Begum who has been cheated and stuck up Muscat, first she was taken to Dubai, UAE and after working for nine months was trafficked to Muscat, Oman.@HelplinePBSK @meaMADAD @Indemb_Muscat @sushilrTOI pic.twitter.com/POGXuwHyrc
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) October 20, 2022
एजेंट ने उसे दूसरे एजेंट को बेच दिया
महिला ने यहां पर 9 महीने काम किया लेकिन उसे सैलरी अच्छी नहीं दी गई। जब वो एजेंट के पास लौटी तो एजेंट ने उसे दूसरे एजेंट को बेच दिया। अब महिला मस्कट में है और वहां उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाना, पानी नहीं दिया जाता है। सोने की भी व्यवस्था नहीं है। बेटे ने इस मामले में मदद मांगी है।