इस बार मिलेगा फायदा, पहले आयेंगे पैसे
इस बार छठ महीने के आखिरी में ही पड़ा है और महीने के आखिरी दिनों में जेब की खस्ता हालत हो जाती और लोग जल्द ही अगली सैलरी का इंतजार करने लगते हैं। ऐसे में लगातार महीने के अंत में पड़े दिवाली और छठ की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिहार में छठा दीपावली को लेकर सरकार की तरफ से खुशखबरी आई है और सरकार ने इस मुसीबत से बचाने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए अलग प्लान बनाया है।
दिवाली से पहले वेतन देने का फैसला किया गया है
प्रदेश के चार लाख राज्य कर्मियों को दिवाली से पहले वेतन देने का फैसला किया गया है। इससे उन्हें अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इस बार समय से पहले वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले दो साल से Covid की वजह से लोगों ने त्योहारों का आनंद नहीं उठाया था।
इस बार वह अच्छे से त्योहार मना पाएंगे।
शिक्षकों में दुख
लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षक नाराज हैं। उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिल रही है। कहा गया है कि पिछली बार सरकार ने विश्वविद्यालयों में वेतन और पेंशन के लिए अनुदान जून और जुलाई के लिए जारी किया था। अब यह वापस कब होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।