लाखों की संख्या में जाते हैं कामगार
भारत से लाखों की संख्या में कामगार खाड़ी देशों में रोजी रोटी के लिए जाते हैं। लेकिन कई बार एजेंट की धोखाधड़ी समेत कई तरह के कारणों से वहां फंस जाते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। हैदराबाद की Nasreen Begum नामक महिला ओमान के Al Suwayq में फंस गई हैं।
महिला को एजेंट ने दिया धोका
उनकी बेटी ने इस मामले में विदेश मामलों के मंत्री Dr. S. Jaishankar से मदद मांगी है। पीड़ित महिला की बेटी Mahek Unnisa ने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा कि उनकी मां को दुबई में घरेलू कामगार के तौर पर नौकरी मिली थी। लोकल एजेंट की मदद से वह 9 फरवरी को वह दुबई भी चली गई। लेकिन दो महीने के बाद उन्हें दूसरे घर भेज दिया गया। यहां पर उन्हें रहने और खाने पीने संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दूतावास कर रहा है मदद
इसके 20 दिन बाद उन्हें Muscat भेज दिया गया। इस बीच महिला की हालत बहुत खराब हो गई और वह भारत लौटना चाहती थी। लेकिन नियोक्ता 2 लाख रुपए का डिमांड कर रहा है। नियोक्ता ने पासपोर्ट भी छीन लिया है। ओमान में भारतीय दूतावास ने इस मामले में मदद कर रहा है।
Embassy has been trying to contact the Manpower agency on the given numbers but no response is there. Whatsapp messages were also dropped but no answer was received. Please ask Smt. Nasreen Begum to contact on our toll free number (80071234).
— India in Oman (Embassy of India, Muscat) (@Indemb_Muscat) May 15, 2023