बड़ी संख्या में भारतीय कामगार करते हैं खाड़ी देशों में काम
भारत से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं लेकिन उनके साथ फ्रॉड की घटनाएं सामने आती हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली महिला प्रवासी के साथ भी इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें उसे ओमान में बंधक बना लिया गया था। यहां तक कि महिला जब वापस आने की बात कह रही थी तब उससे 3 लाख रुपए मांगे जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र की 29 वर्षीय पीड़िता ओमान में घरेलू कामगार के तौर पर काम कर रही थी। वहां महिला को बंधक बना लिया गया था। महिला ने बताया कि अच्छी नौकरी का झांसा दिया गया था लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।
महिला ने वीडियो जारी कर मांगी जानकारी
महिला ने केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करने के लिए ओमान भेजा गया था लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। महिला ने वीडियो जारी कर मदद मांगी है। पीड़िता ने बताया है कि नियोक्ता के 9 बच्चे उसे काफी परेशान कर रहे हैं।